आजादी@70 : PM मोदी - हम ऐसा भारत बनाएंगे, जो स्वच्छ होगा, स्वस्थ होगा, सुराज के सपने को पूरा करेगा

 किले से पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए
खास बातें
देश आज आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है.
पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया
जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी पर पीएम ने कही बात
नई दिल्ली: देश आज आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. देश के हर राज्य में आजादी का जश्न मनाया जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराया. इसी मौके पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण हुआ. राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा -

आजादी के पावन अवसर पर देशवासियों को कोटि कोटि शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है. उन्होंने कहा कि सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखा धारी मोहन तक हमारी विरासत है. देश की आजादी के लिए, देश की आन बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया, यातनाएं झेली हैं, उन सभी महानुभावों को, माता बहनों को सवा सौ करोड़ देश वासियों की ओर से उनको नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि कभी कभार प्राकृतिक आपदा हमारे लिए चुनौती बन जाती है. अच्छी वर्षा देश को फलने फूलने में योगदान देती है. लेकिन जलवायु परिवर्तन से प्राकृतिक आपदा भी आई.
 


उन्होंने गोरखपुर की घटना का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा ऐसे समय पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हम सब कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो के 75 वर्ष पूरे हुए हैं. पीएम ने कहा कि 1942-47 तक देश के लोगों जोरदार संघर्ष किया और  अंग्रेजों को हिंदुस्तान छोड़ कर जाने को मजबूर किया. उन्होंने कहा कि 'भारत छोड़ो' का नारा था, अब 'भारत जोड़ो' का नारा है

पीएम मोदी ने कहा कि कोई छोटा नहीं होता कोई बड़ा नहीं होता. एक गिलहरी भी परिवर्तन की प्रक्रिया का हिस्सा बनती है. उन्होंने कहा कि 2022 में सामूहिक शक्ति के द्वारा हम परिवर्तन ला सकते हैं. न्यू इंडिया में हर किसी को समान अवसर मिले. यहां पर भारत का विश्व में दबदबा बने. पीएम मोदी ने कहा कि हम अगले पांच साल के लिए न्यू इंडिया का संकल्प लें.

पीएम मोदी ने कहा कि सभी अपना काम कर रहे थे और सभी के मन में यह भाव था कि वह देश की आजादी के लिए अपना योगदान दे रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए हमारे हर कर्तव्य में राष्ट्रभाव होना चाहिए. इससे परिणाम की ताकत अनेक गुणा बढ़ जाती है. पीएम ने कहा कि 21वीं शताब्दी में जन्मे लोगों के लिए 2018 खास है. उन्होंने कहा कि वह सब इस साल 18 वर्ष के हो जाएंगे. वे देश में अपना योगदान दे सकते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि चलता है का जमाना चला गया है. उन्होंने कहा कि हमे अब बदल रहा है, बदल गया का विश्वास होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि साधन हो और विश्वास हो, तभी परिवर्तन आता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Most Popular Websites

Lyrics Sochta Hoon Keh Woh Kitne Masoom The ..